Read Time5
Minute, 17 Second
लखनऊ: तिहाड़ जेल में 51 दिन बिताने के बाद बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार आज लखनऊ में इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल बुधवार की रात लखनऊ पहुंच चुके हैं। इस बीच, उनके एयरपोर्ट पर पहुंचने का वीडियो और फोटो शेयर कर बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर हमला बोला है। दरअसल, केजरीवाल के साथ उनके पीएम विभव कुमार भी दिख रहे हैं। विभव कुमार के ऊपर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मारपीट की है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, कपिल मिश्रा और तेजिंदर बग्गा ने केजरीवाल और संजय सिंह पर आरोप लगाए हैं।दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लखनऊ एयरपोर्ट का फोटो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है- 'लखनऊ एयरपोर्ट की कल रात की ये फोटो। काली शर्ट में विभव हैं जिसने स्वाति मालीवाल को मारा। साथ में संजय सिंह जिन्होंने बताया कि बिभव ने बहुत गलत किया, केजरीवाल नाराज हैं। तीसरे खुद केजरीवाल जिन पर स्वाति को पिटवाने का आरोप।'
'आम आदमी पार्टी का असली चेहरा महिला विरोधी है'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कल रात लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और विभव एक साथ देखे गए। जिस व्यक्ति पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप लगा है, वह उनके साथ घूम रहा है। यह है आम आदमी पार्टी का असली चेहरा जो महिला विरोधी है और जो महिलाओं का अपमान करता है।'आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया'
इसी तरह, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भी आम आदमी पार्टी को घेरा है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा है- 'बहुत कड़ी सजा दी हैं एक महिला सांसद @SwatiJaiHind पर हमला करने वाले विभव कुमार को @ArvindKejriwal जी ? संजय सिंह जी तो कह रहे थे की आप बिभव पर कड़ी कार्यवाई करेंगे लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया।'ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया को बताया था कि गत सोमवार को स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची और ड्राइंग रूम में बैठी थीं। उस वक्त अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार वहां आए और स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और अभद्रता करने लगे। जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी 112 पर कॉल कर दिल्ली पुलिस को दी। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह भी कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।2015 में केजरीवाल के सचिव बने विभव कुमार
विभव कुमार बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। उन्होंने बीएचयू से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्हें 17 फरवरी साल 2015 में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया था। अरविंद केजरीवाल और विभव कुमार एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभव इंडिया अगेंस्ट करप्शन नाम की मैग्जीन में वीडियो एडिट किया करते थे। इसी मैग्जीन ने साल 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा था।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.